इस मेले में मैसर्ज माइक्रो टर्नर प्राइवेट लिमिटेड, रोहतक छात्रों के अप्रैन्टिसशिप चयन करेगी। प्राचार्य ने बताया कि इस रोजगार मेले में आईटीआई के टर्नर, फिटर, मशीनिष्ट, वैल्डर एवं सभी मकैनिकल व्यवसायों के पासशुद्धा व वर्ष 2020 के अपीयरिंग छात्रों का साक्षात्कार लिया जाएगा।
इच्छुक छात्र अपना बायोडाटा एवं प्रमाण-पत्र साथ लेकर आएं। आईटीआई के चयनित छात्रों को 9950 रुपये प्रतिमाह व ओवर टाइम का अतिरिक्त मानदेय दिया जाएगा तथा अन्य सुविधाएं अलग से दी जाएगी।