फतेहाबाद, 19 मई।
जिला में अगर कोई ब्लैक फंगस का केस मिलता है, तो सरकार ने उसके इलाज के लिए महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा में बेड का निर्धारण किया हुआ है। उनके इलाज की सारी व्यवस्था मेडिकल कॉलेज अग्रोहा में की गई है।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि कोरोना संक्रमित हुए मरीजों में ब्लैक फंगस नाम की बीमारी भी चिन्ह्ति हुई है। इस बीमारी से ग्रसित मरीजों के मामले भी आने लगे हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी को ब्लैक फंगस के लक्षण आते हैं तो उसको तुरंत महाराज अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा के लिए ले जाया जाए।
उन्होंने बताया कि ब्लैक फंगस के मरीज मेल आईडी एएमपीएचओबीएचएआरवाईएएनए एटदीरेट जीमेल डॉट कॉम पर निर्धारित प्रोफार्मा भरकर चिकित्सक के हस्ताक्षर के बाद एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन भी प्राप्त कर सकते हैं।
उपायुक्त ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में यह इंजेक्शन निशुल्क मिलेेंगे व निजी अस्पतालों में तय मूल्य पर उपलब्ध करवाए जाएंगे। निजी अस्पतालों को जिला के सिविल सर्जन ये इंजेक्शन उपलब्ध करवाएंगे।