फ़तेहाबाद के भूना रोड के समीप बने आईडीएफसी फस्ट बैंक के एटीएम का ताला तोड़कर मशीन से रुपये चुराने का प्रयास किया गया। जब बैंक के मैनेजर ने एटीएम संभाला तो एटीएम मशीन के नीचे का लॉक टूटा हुआ मिला। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई।
पुलिस ने दो अज्ञात युवकों पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी गई शिकायत में भूना रोड के समीप बने आईडीएफसी फस्ट बैंक के मैनेजर विजय शर्मा ने बताया है कि 22 अगस्त की रात को उनके बैंक के एटीएम में दो नकाबपोश घुस गए और एटीएम मशीन को लॉक तोड़कर रुपये चुराने का प्रयास किया।
अगले दिन जब सुबह वह बैंक पहुंचे तो एटीएम कक्ष सम्भाला तो इस बारे पता लगा। सीसीटीवी कैमरे में दो युवक एटीएम मशीन तोड़ने का प्रयास करते हुए नजर आए।
पेज को लाइक व फालो करे