प्रोत्साहन राशि के लिए सर्विस प्रोवाइडर या किसानों को करना होगा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन
पिछले वित्त वर्ष की तरह इस वर्ष भी किसानों को अपने खेतों में स्ट्रा बेलर द्वारा गांठे बनाकर पराली प्रबंधन करने पर कृषि विभाग द्वारा 1000 रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशी देने का निर्णय लिया गया है।
इस बारे जानकारी देते हुए उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया कि जिला के जो किसान अपने खेतों में पराली की गांठे बना कर पराली प्रबंधन करना चाहते हैं, वे सभी किसान अपना नाम विभागीय पोर्टल www.agriharyana.gov.in पर उपलब्ध लिंक ‘पराली की गांठ/बेल के उचित निष्पादन हेतू पंजीकरण करें’ व नाम रजिस्टर करवाएं।
उपायुक्त ने बताया कि रजिस्ट्रेशन/नाम रजिस्टर होने के बाद जिला में स्ट्रा बेलर से कार्य करने वाले सर्विस प्रोवाइडर/किसानों की गांव में पराली की गांठ बनाने के लिए डयूटी लगाई जा सके। उन्होंने बताया कि पराली प्रबंधन के लिए प्रति एकड 1000 रुपये के हिसाब से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए इच्छुक सर्विस प्रोवाइडर/किसान उप कृषि निदेशक कार्यालय, सहायक कृषि अभियंता या अपने निकटतम कृषि अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।