सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की और संचालित अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के अंतर्गत SC/ST/OBC/MBC/EWS श्रेणी के अभ्यर्थी जो किराये का माकन लेकर अपनी पढाई कर रहे है उनके लिए Ambedkar DBT Voucher Yojana 2021 शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत छात्रों को दो हज़ार रूपए प्रतिमाह दिए जायेंगे।
शैक्षणिक सत्र 2021-22 में राजकीय महाविद्यालयो में स्नातक अथवा स्नातकोत्तर कक्षाओ में नियमित अध्ययनरत छात्रों को इस योजना का लाभ देय होगा। तथा घर से दूर रहकर अन्य स्थान पर कमरा किराये पर या पेइंग गेस्ट (PG) के रूप में पढ़ने वाले सहत्रो को आवास, भोजन, पानी-बिजली के पुनर्भरण की राशि इस योजना के अंतर्गत दी जाएगी। जो अधिकतम 10 माह तक दी जाएगी। उक्त योजना की आपको पूरी जानकारी दी जा रही है। इसलिए आप इस लेख को पूरा पढ़े और योजना का लाभ ले।
अम्बेडकर DBT वाउचर योजना में छात्र वतर्मान में जिस राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत है उसके द्वारा ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों को गहन जाँच के बाद अनुषंसा के साथ भिजवाने के बाद शिक्षण संस्थाओ से प्राप्त आवेदनों की ऑनलाइन स्वीकृत की जाएगी और स्वीकृति के बाद राशि सीधे छात्र के खाते में जमा की जाएगी।
Ambedkar DBT Voucher Yojana 2021 Scheme Overview
Name of Organization | Social Justice & Empowerment Department (SJE) |
Name of Scheme | Ambedkar DBT Voucher Yojana 2021 |
Application Last Date | 15 October 2021 |
Beneficiary | Students of Rajasthan |
Application Mode | Online |
Total Seat | 5000 |
Eligibility | 12th Pass |
Ambedkar DBT Voucher Yojana 2021 के लिए पात्रता
- DBT वाउचर योजना के तहत योजना में छात्र के माता-पिता अभिभावक की वार्षिक आय SC/ST/MBC वर्ग के छात्र के लिए 2.50 लाख और OBC के लिए 1.50 लाख और EWS के लिए 1 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- छात्र जिस राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत है उस नगर परिषद/वार्ड/नगर पालिका का निवासी नहीं होना चाहिए।
- योजना में विद्यार्थी जिनके माता-पिता, अभिभावक के पास स्वय का मकान, उस शहर या स्थान पर होने पर जहां पर वह अध्ययनरत है, योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र नहीं होगा।
- उक्त योजना के अंतर्गत SC के 1500, ST के 1500, OBC के 750, MBC के 750 और EWS के 500 छात्रों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा।
Online Application Form Filling
इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 15 October 2021 तक ईमित्र कीओस्क, SSO ID से लॉगिन कर जन आधार के डेटाबेस के आधार पर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार किये जायेंगे। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए किसी प्रकार का शुल्क सरकार द्वारा लागु नहीं किया गया है। आवेदन स्वीकृत हो जाने के बाद प्रतिमाह छात्रों को भुगतान किया जायेगा।
Required Documents
- Caste Certificate
- EWS Certificate (if You Belong EWS Cetrogry)
- Domicile Certificate
- Income Certificate
- 12th Mark Sheet
- Admission Fee Recpit
- Jan Aadhaar Card
- Aadhaar Card
- Bank Passbook
- Mobile Number