ब्लॉक समिति के 30 सदस्यों में से 29 सदस्यों को अपने आवास पर एकत्रित कर आज फिर राजनीतिक धुरंधर साबित हुए विधायक दुडाराम। विधायक ने जताया की राजनीति में उनका कोई सानी नहीं। बीती रात्रि तक जेजेपि कर रही थी जेजेपी समर्थित अध्यक्ष का दावा। विधायक ने पासा पलट पूजा चराईपोत्र के नाम पर बनवाई सहमति।